¡Sorpréndeme!

आसिया अंद्राबी ने श्रीनगर में फहराए पाकिस्तानी झंडे | Asiya Andrabi's hoists Pak flag in Srinagar

2019-09-20 0 Dailymotion

कश्मीर के अलगाववादी महिला संगठन दुख्तराने मिल्लत की प्रमुख आसिया अंद्राबी ने पाकिस्तान दिवस के मौके पर बुधवार को श्रीनगर में कई स्थानों पर पाकिस्तान के झंडे फहराए। दिल्ली ‍स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग ने भी इस अवसर पर अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें शामिल होने के कश्मीर के कई अलगाववादी नेताओं को न्योता भेजा गया है।